शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक छात्र तक गुणवत्तायुक्त और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की शिक्षा प्रणाली राष्ट्रीय स्तर पर अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है।
सोलन
बद्दी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोलन जिले के बद्दी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा, भविष्य निर्माण का आधार है और प्रदेश सरकार इसी दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में 5वीं रैंकिंग, शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति
रोहित ठाकुर ने बताया कि हिमाचल को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2025 में देशभर में 5वीं रैंकिंग मिली है। पहले यह स्थान 21वां था। यह बदलाव सरकार की प्रभावी नीतियों, शिक्षकों के योगदान और छात्रों की मेहनत से संभव हुआ है।
3101 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, उर्दू-पंजाबी शिक्षकों के भी पद भरे
शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि शिक्षकों के 3101 रिक्त पदों को शीघ्र ही चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। इसके अलावा उर्दू और पंजाबी विषयों के 18 पद भी पहले ही भरे जा चुके हैं। साथ ही समयबद्ध पदोन्नति प्रक्रिया भी चालू की गई है।
राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल कल्याणपुर में, बद्दी में 61 स्कूलों का संचालन
उन्होंने बताया कि दून विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर में 5 करोड़ की लागत से डे-बोर्डिंग स्कूल बनेगा। इसके लिए 1.5 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। बद्दी में नए बीईईओ कार्यालय के माध्यम से 61 प्राथमिक विद्यालय संचालित होंगे।
अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर विजिट से शिक्षकों और छात्रों को मिलेगा नया दृष्टिकोण
सरकार अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की एक्सपोजर विजिट की सुविधा भी दे रही है ताकि विद्यार्थियों और शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान और नैतिक मूल्यों की शिक्षा दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group