लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

JNV Class Six Admission / पीएमश्री जेएनवी कुनिहार में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक करें आवेदन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

JNV Class Six Admission : जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार, सोलन में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 11 अप्रैल 2026 को चयन परीक्षा होगी। पात्र छात्र 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध है।

सोलन

नवोदय विद्यालय कुनिहार में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार ने कक्षा छह के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। वर्ष 2025-26 के लिए यह चयन परीक्षा 11 अप्रैल 2026 को प्रातः 11:30 बजे से जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

29 जुलाई तक भरें ऑनलाइन आवेदन
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट http://navodaya.gov.in और https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ना आवश्यक है।

ऑनलाइन आवेदन में परेशानी होने पर हेल्प डेस्क से लें मदद
यदि किसी विद्यार्थी या अभिभावक को ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या आ रही हो, तो वे विद्यालय परिसर में स्थित हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते हैं। यह डेस्क आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

संपर्क के लिए दिए गए नंबरों पर करें कॉल
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय कार्यालय के नंबर 01796-262370 या मोबाइल नंबर 75893-91904 तथा 88946-95397 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]