लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HRTC / हरिपुरधार-ददाहू सड़क पर HRTC बस के पिछले टायर खुले, बड़ा हादसा टला

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HRTC : हरिपुरधार-ददाहू मार्ग पर डल्याणु के पास एचआरटीसी बस के पिछले दोनों टायर चलते समय अचानक खुलकर बाहर आ गए, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और सभी 15 यात्री सुरक्षित रहे। घटना ने निगम की बसों के रख-रखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और तकनीकी टीम गठित की गई है।

नाहन

डल्याणु के पास सड़क पर उतरे टायर, तकनीकी जांच के आदेश जारी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हरिपुरधार-ददाहू मार्ग पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एचआरटीसी की एक बस के पिछले टायर चलते समय अचानक सड़क पर उतर गए। यह घटना डल्याणु के पास उस वक्त हुई जब बस बढ़ोल से नाहन की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से 15 यात्रियों की जान बच गई।

बस में अचानक तकनीकी खराबी, पीछे से निकले दोनों टायर

बताया गया कि चलते-चलते बस का डिफरेंशियल ट्यूब निकल गया, जिससे एक तरफ के दोनों टायर सड़क पर दूर तक लुढ़कते चले गए। बस में मौजूद सभी 15 यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद उन्हें दूसरी बस से गंतव्य तक भेजा गया।

प्रबंधन पर उठे सवाल, तकनीकी निरीक्षण की कमी उजागर

यह वही बस थी जिसे पिछले दिन नाहन-अरलू रूट पर भेजा गया था, लेकिन सड़क बंद होने के कारण इसे संगड़ाह-बढ़ोल की ओर भेजा गया। सवाल उठ रहे हैं कि क्या रूट बदलने से पहले बस की तकनीकी जांच की गई थी? इस लापरवाही ने निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्षेत्रीय प्रबंधक ने की पुष्टि, जांच के दिए आदेश

नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक मैकेनिकल टीम गठित की गई है, जो तकनीकी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]