HNN/ शिलाई
हिमाचल और उत्तराखंड की अंतरराज्यीय सीमा पर गाडी से टेलिस्कोप लगी एक राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किये है। इतना ही नहीं पुलिस को मौके से हिमालयन घोरल के दो शव भी मिले हैं जिन्हे कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
मामले में पुलिस ने नरेश पुत्र राजेंद्र निवासी रोहड़ू (शिमला), कुशाल रावत पुत्र जगत सिंह निवासी मोरी (उत्तरकाशी) उत्तराखंड, सुनील पुत्र रामेश्वर निवासी रोहड़ू , दिनेश पुत्र रणवीर सिंह निवासी रोहड़ू और लेखराज पुत्र जगदीश निवासी रोहड़ू को गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना त्यूनी में विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार उत्तराखंड पुलिस हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे टोंस वन प्रभाग के समीप नाका लगाकर सभी गाड़ियों की रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हिमाचल नंबर की गाड़ी को जब चेकिंग के लिए रोका तो तलाशी लेने पर एक टेलिस्कोप लगी हुई राइफल और 10 जिंदा कारतूस मिले।
इसके बाद जब गाड़ी की डिक्की को खोलकर देखा तो दो हिमालयन घोरल के शव भी बरामद हुए। पुलिस थाना त्यूनी के प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group