HNN/ ऊना
जिला ऊना की ग्राम पंचायत फतेहपुर में एक गांव के ही व्यक्ति द्वारा प्रधान के साथ गाली-गलोच करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पंचायत प्रधान विजय कुमार ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी नवदीप सिंह उर्फ टिंकू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में प्रधान ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा पीने के पानी की पाइप गांव फतेहपुर के लिए डलवा रहा हूं। यह पाईप लाइन पूरे गांव के लिए जानी है, लेकिन हमारे गांव के नवदीप ने पानी की पाइप डालने का काम बंद करवा दिया।
इसके बाद जब नवदीप को कॉल की गई तो नवदीप ने गंदी-गंदी गाली दी साथ ही गोली से मारने की धमकी भी दी। विजय ने बताया कि आरोपी नवदीप ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा के साथ भी गाली-गलोच की। मामले की पुष्टि एसपी ऊना अर्जित सेन ने की है।