HNN/ हरिपुरधार
जिला सिरमौर में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी की मृत्यु हो गई है। हालांकि, उन्हें घायल अवस्था में हरिपुरधार अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था परंतु यहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन सिंह (54) पुत्र बंसीराम निवासी रनवा कार (HP-18-2270) में सवार होकर हरिपुरधार से रनवा की तरफ जा रहे थे कि तभी पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार-रनवा रोड़ पर रनवा के समीप पहुंचे तो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा घायल को उपचार के लिए तुरंत हरिपुरधार अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया जा रहा था परंतु यहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





