HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के रामपुर बुशहर में नशे का कारोबार करने वाले तस्करो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बता दे कि पिछले 10 दिनों में पुलिस ने 48.48 ग्राम चिट्टे के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही, ननखड़ी के ओदी के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान चंद्र नेगी निवासी खौरी डाकघर कुंगलबल्टी तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ननखड़ी के ओदी के पास गश्त पर तैनात थी। पुलिस को सूचना मिली कि ननखंडी के ओदी के पास किसी व्यक्ति के पास नशीले पदार्थ हो सकते है। इसी दौरान वह सभी व्यक्तियों की तलाशी ले रहे थे कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जब पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति से 1 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





