HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे की खेप सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने मुकेश कुमार पुत्र स्व. हंस राज निवास दली तहसील सदर जिला बिलासपुर और मनीष कुमार पुत्र देवराज गांव नोग तहसील सदर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की एसआईयू टीम राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर बैरी घाघस के पास गश्त पर थी। इसी दौरान सामने से आ रहे दो व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गए और उन्होंने अपने पास मौजूद पुड़िया को नीचे फेंक दिया। जब पुलिस को दोनों व्यक्तियों की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने फेंकी गई पुड़िया की तलाशी ली जिसमे हेरोइन बरामद हुई जोकि 2.80 ग्राम पाई गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने राह चलते दो व्यक्तियों से हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





