HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के रोहड़ू में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करते एक व्यक्ति को हिरासत मे लिया है। आरोपी के कब्जे से 12 बोतलें अवैध शराब की बरामद हुई है। आरोपी की पहचान विपल लाल 22 वर्षीय निवासी मुछाड़ा डाकघर समोली तहसील रोहड़ू के तौर पर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम रोहड़ू के नए बस स्टैंड के पास गश्त कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को रुकवाया। पुलिस ने व्यक्ति से पुछताछ की तो वह घबरा गया। जब पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति से अवैध शराब की 12 बोतलें बरामद हुई है। डीएसपी चमन लाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





