पीएम श्री स्कूल बेचड का बाग की नौवीं की छात्रा नव्या ने मेहनत से हासिल की उपलब्धि; प्रधानाचार्य ने बताया प्रेरणास्रोत
नाहन सिरमौर।
ज़िला सिरमौर के पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेचड का बाग की कक्षा 9वीं की छात्रा नव्या ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत के बल पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नव्या का चयन लॉन्ग जंप (लंबी कूद) प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।नव्या का जीवन बचपन से ही संघर्षपूर्ण रहा है।
वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। उनकी माँ ने बड़ी मुश्किल से उनका पालन-पोषण किया। इन तमाम कठिन परिस्थितियों के बावजूद, नव्या ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर यह शानदार उपलब्धि हासिल कर पूरे विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के बाद विद्यालय पहुंचने पर नव्या का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकगण और विद्यार्थियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
अपनी सफलता का श्रेय देते हुए छात्रा नव्या ने कहा कि, “मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों और अपनी माता को देती हूँ, जिन्होंने हर कदम पर मेरा समर्थन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पुंडीर ने नव्या की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, “नव्या खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रही हैं। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है, जो यह दर्शाती है कि लगन से हर चुनौती पर विजय पाई जा सकती है। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





