HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में पुलिस स्टेशन ढली के अंतर्गत चमियाना क्षेत्र में कमरे में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ बरामद हुआ है। हालाँकि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
मृतक की पहचान 52 वर्षीय दुनी चंद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, कमरे में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ बरामद हुआ है। ऐसे में व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के पेट पर चाकू के कई घाव हैं।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। बता दें मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉड भी बुलाए गए हैं। मृतक शिमला से सटे सुन्नी का मूल निवासी था और दर्जी का काम करता था। मामले की पुष्टि एएसपी सुनील नेगी ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group