HNN/ बिलासपुर
प्रदेश के जिला बिलासपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है जहां
सिर खड्ड में नहाने उतरे 2 छात्रों की डूबने से मृत्यु हो गई है। युवकों की पहचान अनीश लखनपाल पुत्र भगीरथ गांव व डाकघर कोठी तहसील घुमारवीं और विपिन कुमार पुत्र विजय पाल गांव पलसोटी तहसील घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार उपमड़ल घुमारवी के साथ बह रही सिर खड्ड में कुछ युवक नहाने के लिए पहुंचे। इस दौरान अनीश और विपिन दोनों गहरे पानी में चले गए जिससे वह डूब गए। वही अन्य युवकों ने शोर मचाया जिसे सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक माता-पिता की इकलौती संतान थे तथा दोनों ही जमा एक के छात्र थे। वही सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घुमारवीं अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा परिजनों को सौंप दिया गया है।