लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

क्विज़ में नगरोटा सूरियां कॉलेज ने झटका पहला स्थान

PRIYANKA THAKUR | Dec 4, 2021 at 12:58 pm

HNN / धर्मशाला

राज्यकर एवं आबकारी विभाग द्वारा धर्मशाला कॉलेज के ऑडिटोरियम मेे संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विवक महाजन की अध्यक्षता में कर संबंधी मामलों पर जोनल स्तरीय प्रषनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला चम्बा से राजकीय महाविघालय भरमौर, जिला कांगड़ा से राजकीय स्नातकोत्तर महाविघालय धर्मशाला, राजस्व जिला नुरपूर से राजकीय महाविघालय नगरोटा सूरियां व जिला ऊना से राजकीय महाविघालय बंगाणा से कुल 08 छात्रों ने भाग लिया।

जिसमें राजकीय महाविघालय नगरोटा सूरियां की राजस्व जिला नुरपूर की टीम प्रथम स्थान पर रही। जबकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविघालय धर्मशाला जिला कांगड़ा की टीम दूसरे तथा राजकीय महाविघालय बगांणा जिला ऊना की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों का 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841