HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मैदानी क्षेत्र नाहन, पावंटा और कालाअंब शनिवार की सुबह से ही कोहरे की चादर में लिपटे है। बीती रात बारिश होने के कारण सुबह से ही कोहरे ने सारे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। बीते कल हरिपुरधार, नौहराधार जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने के कारण शीतलहर का प्रकोप काफी बढ़ गया है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं जिला सिरमौर में आधी रात को ही बारिश का दौर शुरू हो गया था जो कि सुबह थम गया। बारिश का दौर थमने के साथ ही सुबह के वक्त घने कोहरे ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। धुंध के कारण सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को पेश आई। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो रही है। घना कोहरा छाने से लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बढ़ते कोहरे के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आई है। रोजमर्रा काम पर जाने वाले कामगारों, मजदूरों एवं जरूरी काम के लिए सुबह घर से निकलने वाले लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कोहरे के कारण सुबह से ही कई मीटर की दूरी तक कुछ भी साफ नजर नहीं आया। वहीं पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से घने कोहरे के बीच सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





