कोठिया जाजर में घर-घर किया जाएगा कोविड टीकाकरण-एसडीएम

HNN / राजगढ़

एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ उपमंडल के विभिन्न पंचायतों में स्थापित किए गए टीकारण केंन्द्रों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा रहे हैं ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।

इसी कड़ी में मोबाइल टीमों 28 नवंबर को पंचायत घर कोठिया जाजर में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि 28 नवंबर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी पधोग, आंगबाड़ी केंद्र शलाना व रतोली, स्वास्थ्य उपकेंद्र देवठी मझगांव, राजकीय प्राथमिक स्कूल डिब्बर, सिविल अस्पताल राजगढ़, पंचायत घर माटल बखोग व दाहन में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। 


Posted

in

,

by

Tags: