HNN/ शिमला
डिग्री कॉलेज कोटी में एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना के तहत सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैसूर विश्वविद्यालय के भारतनाटयम की प्रमुख डॉ शीला श्रीधर ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ कमलेश ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ शीला श्रीधर ने कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न शास्त्रीय नृत्य शैलियों के विषय और भारतनाट्यम की विभिन्न भाव भंगिमाओं के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा संगीत के नवरसों की बहुत ही सुंदर प्रस्तुती दी गई। श्रीधर ने अपने व्याख्यान का सह प्रदर्शन का समापन श्रीकृष्ण की माखन लीला द्वारा किया।
इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं द्वारा हिमाचली नाटी प्रस्तुत करके शीला श्रीधर को प्रदेश की संस्कृति से रूबरू करवाया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ कमलेश ठाकुर ने कहा कि संस्कृति के आदान-प्रदान से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बल मिलता है।
उन्होने शीला श्रीधर का उनके कॉलेज में आने के लिए स्वागत किया और कहा कि भारतनाट्यम के माध्यम से बच्चों को दक्षिण भारत की संस्कृति को नजदीक से देखने का मौका मिला है।