HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के सीमा कॉलेज में प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में एसएफआई राज्य छात्रा कमेटी ने कड़ा संज्ञान लिया है। यह पूरा घटनाक्रम शिक्षकों को शर्मसार करने वाला था तथा छात्र और शिक्षक के रिश्ते को भी शर्मसार करने वाला था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सह-संयोजक नेहा ने कहा है कि जल्द से जल्द प्राचार्य को गिरफ्तार किया जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह के अपराध को बढ़ावा ना मिले।
नेहा ने कहा है कि प्राचार्य के खिलाफ पूर्व में भी ऐसी शिकायतें मिल चुकी है। अगर उसी वक्त उन शिकायतों का निपटारा किया जाता तो यह मामला इतना नहीं बढ़ना और ना ही अपराधी का मनोबल बढ़ता। इसी के साथ राज्य छात्रा उप समिति संजोयक रिंपल ने कहा है कि शिक्षा विभाग को प्राचार्य को तब तक सस्पेंड रखना चाहिए जब तक कि जांच पूरी नहीं हो जाती।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अगर उससे पहले प्राचार्य को हिमाचल के किसी दूसरे महाविद्यालय में ट्रांसफर किया जाता है तो एसएफआई उस कॉलेज में उसका विरोध करेगी तथा ऐसे व्यक्तियों को शिक्षण संस्थानों में घुसने नहीं देगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों सीमा कॉलेज में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था तथा प्राचार्य पर इसके आरोप लगे थे।
हालाकिं प्राचार्य ने हाई कोर्ट से अग्रीम जमानत ले ली है परंतु फिर भी भविष्य को मद्देनजर रखते हुए एसएफआई का साफ तौर पर मानना है कि प्राचार्य का सस्पेंशन तब तक रद्द नही होना चाहिए जब तक न्यायिक जांच नही हो जाती।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




