HNN/ सोलन
जिला सोलन के बद्दी में अमरावती अपार्टमेंट लिली ब्लॉक्स में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां शातिरों ने एक व्यक्ति से कैशबैक कूपन के नाम पर उससे करीब 4.87 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद पीड़ित ने इस बाबत पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेंद्र दूबे पुत्र शिवदत्त को फोन आया जिसमें शातिर ने कहा कि वह एसबीआई कस्टमर केयर से बात कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि कैशबैक कूपन के लिए ऐक्टिवेशन कोड बता दे। जैसे ही पीड़ित ने उन्हें एक्टिवेशन कोड बताया वैसे ही पीड़ित के खाते से 2 बार 3,31903 व 1,55228 रुपए कट गये। पीड़ित यह देखकर अचंभित रह गया और तुरंत पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





