नाहन
JEE Mains 2025 के परिणाम में छात्रों ने हासिल की बेहतरीन परसेंटाइल, अब लक्ष्य है 18 मई की परीक्षा
19 अप्रैल 2025 को घोषित JEE Mains के परिणाम में नाहन की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्था कैरियर अकादमी के 16 छात्रों ने JEE Advanced के लिए क्वालीफाई किया है। यह जानकारी कैरियर अकादमी के चेयरमैन एस.एस. राठी ने दी। उन्होंने बताया कि जेईई एडवांस की परीक्षा आगामी 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
छात्रों की शानदार परफॉर्मेंस
राठी ने बताया कि इस वर्ष कई छात्रों ने 80 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। टॉप पर रहने वाले छात्रों में रुद्र प्रताप तोमर ने 98.60%ile, शौर्य राघव ने 98.17%ile, दिव्यांश अरोड़ा ने 98.04%ile, अनुभव ने 97.82%ile, अयान चौहान ने 97.03%ile, अर्जुन गगन ने 95.24%ile, निया ने 94.53%ile, लिबा अंसारी ने 93.11%ile, अर्पित ठाकुर ने 88.04%ile, भानुप्रताप ने 87.60%ile, आयुष भारद्वाज ने 86.83%ile, चिराग शर्मा ने 80.60%ile और शिवांश गौर सहित 30 से अधिक छात्रों ने 80 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया है। ये सभी छात्र अब NIT जैसे प्रमुख संस्थानों में दाखिले के योग्य हो गए हैं।
संस्थान की निरंतर उपलब्धि
कैरियर अकादमी पिछले 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। संस्थान के छात्रों की इस सफलता का श्रेय संस्थापक मनोज राठी, अनुभवी शिक्षकों और अभिभावकों को जाता है।
प्रबंधन की ओर से शुभकामनाएं
संस्थान की निदेशक मधुलिका राठी, चेयरमैन एस.एस. राठी, प्राचार्य राजेश सोलंकी और श्री मनोज राठी ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





