लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केंद्र सरकार से हिमाचल को मिली कोविशील्ड की 60 हजार डोज

Published ByAnkita Date Jan 18, 2023

HNN/ शिमला

हिमाचल में कोविड की लहर के खतरे से बचने के लिए हिमाचल को केंद्र से कोविशील्ड वैक्सीन की 60 हजार डोज वितरित की गई। हालांकि हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से 10 लाख कोविशील्ड वैक्सीन डोज उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था, परंतु केंद्र से हिमाचल को को-वैक्सीन की 60 हजार डोज ही उपलब्ध हो पायी।

बता दें हिमाचल में आज से कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने जा रही है। हिमाचल में कुल 53 लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज़ लगेगी, जबकि इनमें से अभी तक 23 लाख 9 हज़ार 718 लोगों को डोज़ लग चुकी है और अन्य 30 लाख लोगों को डोज़ लगाई जानी है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दे कि बीते 24 घंटों में हिमाचल में 4 नए मरीज पॉजिटिव मिले।

इसी के चलते केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि मास्क पहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। अस्पतालों में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841