HNN/ संगड़ाह
कृषि विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली नौहराधार तहसील में ब्लाईट अथवा झुलसा रोग की चपेट में आए लहसुन खेतों की जांच के लिए बुधवार को कृषि विभाग द्वारा टीम भेजी गई। कृषि प्रसार अधिकारी कमल व प्रदीप द्वारा बिमारी की चपेट में आए गार्लिक के खेतों का निरीक्षण किया गया और कृषि वैज्ञानिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर किसानों को बीमारी से बचाव के लिए दवाइयां बताई।
अधिकारियों के अनुसार उक्त दवाओं के छिड़काव से बीमारी फैलने से रूकेगी। बता दें कि जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लहसुन की पैदावार होती है। परंतु ब्लाईट अथवा झुलसा रोग की चपेट में आने से लहसुन की खेती प्रभावित हो रही है। इसी के चलते कृषि विभाग ने लहसुन के खेतों का निरीक्षण किया।