लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कृषि निविष्टियों की खरीद के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बेहतर विकल्प, बैंक रखे प्राथमिकता -उपायुक्त

PRIYANKA THAKUR | 29 दिसंबर 2021 at 2:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

योजनाओं की जानकारी का  दूरदराज के क्षेत्रों में किया जाए प्रचार- प्रसार

HNN / चंबा

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ज़िला के सभी बैंक प्रबंधक प्राथमिकता के आधार पर कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग और किसान क्रेडिट कार्ड पर  नीति आयोग द्वारा निर्धारित  मानकों के अनुरूप लक्ष्य हासिल किए जाएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ने कहा कि चूंकि किसानों को  कृषि निविष्टियों की तत्‍काल खरीद  के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एक  बेहतर विकल्प है। ऐसे में जिला के सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा से जोड़े जाने के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा विशेष प्राथमिकता रखी जानी चाहिए। ऋण जमा अनुपात के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा किए गए कार्यों के तहत प्रगति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने असंतोष जाहिर करते हुए ऋण जमा अनुपात को और बढ़ाने  के निर्देश दिए।

उन्होंने विशेषकर भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक के स्थानीय प्रबंधन से शाखा स्तर पर विश्लेषण करने और संबंधित बैंक के समन्वयकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक कर आवश्यक कदम उठाने को भी कहा। डीसी राणा ने बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी को दूरदराज के क्षेत्रों तक प्रचार- प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि जैसी महत्वपूर्ण  योजनाओं  के अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का तय सीमा के भीतर निपटारा सुनिश्चित किया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें