लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुल्लू पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

Ankita | Aug 1, 2023 at 2:53 pm

भारी बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा, सीएम, विक्रमादित्य व जयराम ठाकुर भी रहे मौजूद

HNN/ कुल्लू

हिमाचल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू पहुंचे है। केंद्रीय मंत्री के साथ सीएम सुखविंदर सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी है। केंद्रीय मंत्री ने भारी बारिश से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वे भुंतर हवाई अड्डे पर उतरे।

कुल्लू पहुंचने पर गडकरी बाढ़ प्रभावितों से भी मिले। उन्होंने अपना दर्द केंद्रीय मंत्री के सामने रखा। कुल्लू के बाद केंद्रीय मंत्री बजौरा गए और वहां से वामतट होते हुए रामशिला पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की। इसके बाद वह सीधे गैमन पुल से होते हुए नेशनल हाई-वे मनाली के लिए निकल गए।

मनाली में केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ से फोरलेन को हुए नुकसान का जायजा लिया और स्थानीय लोगों को मुलाकात की। उन्होंने पारला भुंतर, कुल्लू, रायसन, दोहलुनाला, पतलीकुहल, 16 मील, 17 मील, कलाथ और आलू ग्राउंड मनाली में सड़क मार्ग से ही नुकसान का जायजा लिया। मनाली में गडकरी ने भारी बारिश व बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद नितिन गडकरी ने नग्गर के बड़ागढ़ रिजॉर्ट में एनएचएआई के साथ बैठक की।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841