कुल्लू जिले के सैंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई। शरण गांव के पास कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
कुल्लू।
देर रात घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक देर रात अपनी कार से घर लौट रहे थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने शुरू किया राहत और जांच कार्य
सूचना मिलते ही सैंज पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
दुर्घटना के कारणों की जांच जारी
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वाहन के तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





