कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल में पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान 2 किलो 505 ग्राम चरस बरामद की। जांच के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा गया, लेकिन उनमें से एक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है।
कुल्लू
रात के समय खुदन पुल के पास पुलिस का नाका, जांच में मिली भारी मात्रा में चरस
बंजार पुलिस की टीम बीती रात खुदन पुल के पास गश्त कर रही थी, तभी दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 2.505 किलो चरस बरामद की गई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेते हुए एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
दो आरोपियों में से एक फरार, पुलिस ने तेज की तलाश
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृज लाल (48) निवासी ब्रेहल कमलाह तहसील धर्मपुर जिला मंडी और गिरधारी लाल (40) निवासी मंजेर डाकघर चोनलांगढ़ तहसील धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान गिरधारी लाल अचानक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशे के खिलाफ सख्ती, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि मामले में तेज कार्रवाई की जा रही है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





