लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा प्रसारण देखा

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 25 फ़रवरी 2025 at 2:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

धौला कुआं में किसान सम्मान समारोह का आयोजन, कृषि योजनाओं की दी गई जानकारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी
नाहन, 25 फरवरी – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक नाहन राज कुमार ने जानकारी दी कि इस उपलक्ष्य में कृषि विभाग, आत्मा और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा धौला कुआं में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 135 किसानों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम में सीधा प्रसारण और कृषि योजनाओं की जानकारी
इस समारोह के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके साथ ही, उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकों और योजनाओं के लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

विशेषज्ञों और अधिकारियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र धौला कुआं के प्रभारी डॉ. पंकज मित्तल, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. साहब सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. संगीता अत्री, जिला कृषि अधिकारी डॉ. शिवांगी धीमान, और कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]