हिमाचल में बारिश का कहर, बगीचे तबाह और सड़क संपर्क बाधित
हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। किन्नौर जिले के निगुलसरी के पास थाच गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। इस घटना में तीन नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन और सेब के बगीचे पूरी तरह नष्ट हो गए। बाढ़ का मलबा एनएच-5 पर पहुंचने से किन्नौर का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया।
शिमला/किन्नौर
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ग्रामीणों ने जंगल में भागकर बचाई जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात करीब 12:10 बजे जब बादल फटने की आवाज आई तो लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए और पास के जंगलों में जाकर शरण ली। इस बाढ़ में दो गाड़ियां बह गईं और मस्तान गांव में एक गौशाला के साथ कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। तीन मकान पूरी तरह खतरे की जद में आ गए हैं।
भूस्खलन से 555 सड़कें बंद
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पूरे राज्य में 555 से अधिक सड़कें बाधित हो गई हैं। कई मार्गों पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह ठप है। प्रशासन की टीमें सड़क बहाली में जुटी हुई हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





