लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किन्नौर के थाच गांव में बादल फटा, राज्य में भूस्खलन से 555 सड़कें बंद

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 19 सितंबर 2025 at 1:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल में बारिश का कहर, बगीचे तबाह और सड़क संपर्क बाधित

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। किन्नौर जिले के निगुलसरी के पास थाच गांव में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। इस घटना में तीन नालों में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन और सेब के बगीचे पूरी तरह नष्ट हो गए। बाढ़ का मलबा एनएच-5 पर पहुंचने से किन्नौर का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया।

शिमला/किन्नौर

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ग्रामीणों ने जंगल में भागकर बचाई जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात करीब 12:10 बजे जब बादल फटने की आवाज आई तो लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए और पास के जंगलों में जाकर शरण ली। इस बाढ़ में दो गाड़ियां बह गईं और मस्तान गांव में एक गौशाला के साथ कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। तीन मकान पूरी तरह खतरे की जद में आ गए हैं।

भूस्खलन से 555 सड़कें बंद
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पूरे राज्य में 555 से अधिक सड़कें बाधित हो गई हैं। कई मार्गों पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह ठप है। प्रशासन की टीमें सड़क बहाली में जुटी हुई हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]