हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन (सिरमौर):
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर ने आज (06 अक्टूबर 2025) दोपहर बाद एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी करते हुए आम जनता को नदी के किनारों और निचले इलाकों से तत्काल दूर रहने का निर्देश दिया है। यह चेतावनी गिरि ज बैराज, श्री रेणुका जी से पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद जारी की गई है।
उपायुक्त कार्यालय, सिरमौर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, गिरि ज बैराज से आज दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर गेट नंबर 4 से पानी छोड़ा जाएगा।बैराज से पानी छोड़े जाने की स्थिति में, इसके अंतर्गत आने वाली नेपाली पंचायतों और सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ने या बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही, नदी के किनारों पर और आसपास के क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए स्थानीय जनता से नदी के किनारों व आस-पास जाने से पूर्ण रूप से परहेज करने का अनुरोध किया है।
प्राधिकरण ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, एवं नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ। प्राधिकरण ने इस सूचना को ध्यान में रखते हुए सभी से अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखने को कहा है।
किसी भी आपदा या घटना की स्थिति में, तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र को 01702-226401 से 226405 तक के नंबरों पर या टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित किया जा सकता है। यह चेतावनी उपायुक्त सिरमौर द्वारा जनहित में जारी की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





