लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब व्यापारी वर्ग ने दुकानों का समय बदलने की करी मांग

PRIYANKA THAKUR | 18 जनवरी 2022 at 3:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

फैक्ट्री वर्कर्स पर निर्भर है दुकानदारी, 7:00 बजे के बाद होती है छुट्टी

HNN / काला अंब

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व्यापारी वर्ग दुकानों के समय को लेकर आर्थिक संकट में घिर गया है। काला अंब व त्रिलोकपुर पंचायत क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा दुकानें बंद करने का टाइम उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है। स्थानीय दुकानदार मनोज, जगबीर सिंह, रिंकू, मनोज, राम आदि का कहना है कि उनकी दुकानदारी काला अंब की औद्योगिक इकाइयों के मजदूर वर्ग पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के कर्मचारियों की छुट्टी 7:00 बजे के बाद होती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

व्यापारी जीत सिंह, दीप्पा उर्फ प्रदीप, संजीव तथा चमन लाल का कहना है कि प्रशासन द्वारा शाम को 6:30 बजे दुकानें बंद करने का आदेश है। उससे पहले क्षेत्र का ग्राहक अपने काम के लिए फैक्ट्री में गया होता है। तो वही स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद उन्हें सामान लेने हरियाणा जाना पड़ता है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि यह औद्योगिक क्षेत्र सड़क के दूसरी तरफ हरियाणा के साथ लगता है। ऐसे में हिमाचल के एरिया की दुकानें बंद होने के बाद स्थानीय लोग सामान लेने हरियाणा की ओर निकल जाते हैं।

हरियाणा क्षेत्र में दुकानें बंद और खुलने के समय को लेकर के किसी भी प्रकार के नियम नहीं अपनाए जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही दूसरे राज्य में होने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा भी ज्यादा बढ़ गया है। व्यापारी वर्ग ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि उनकी दुकानों के खुलने का और बंद करने का समय सुबह 11:00 बजे से शाम को 9:00 बजे तक किया जाए।

व्यापारियों का कहना है कि वह सरकार और प्रशासन द्वारा जारी कोरोना नियमो की पूरी ईमानदारी के साथ अनुपालन कर रहे हैं। साथ ही व्यापारी वर्ग ने यह भी कहा कि सरकार व प्रशासन उनकी परेशानी को भी समझे। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहक ना आने के कारण उनका बिज़नेस तो चौपट हो ही रहा है साथ ही बैंक का कर्जा भी उन पर बढ़ता जा रहा है। व्यापारियों का यह भी कहना है कि यदि प्रशासन उनकी मांग पर गौर नहीं फरमाता है, तुम्हें अपनी दुकानें पूरी तरह से बंद कर सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।

उधर उपायुक्त जिला सिरमौर आरके गौतम का कहना है कि व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी समस्या की बाबत एरिया की रिपोर्ट ली जाएगी। निश्चित रूप से व्यापारियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। वहीं उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा बढ़ रहा है लिहाजा कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]