स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काला अंब पुलिस और रोड सेफ्टी क्लब ने संयुक्त रूप से यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को मिठाई बांटकर राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी गईं।
काला अंब
यातायात नियमों के पालन की अपील
थाना प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर और रोड सेफ्टी क्लब अध्यक्ष सोमनाथ भाटिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने और इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस और क्लब का संयुक्त प्रयास
अभियान में मुख्य आरक्षी राम लाल, भूपेंद्र, अयूब खान, महिला आरक्षी निशा, कीर्ति और गृह रक्षक राम करन सहित कई पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। लोगों ने इस पहल की सराहना की और स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group