लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब के पायनियर एंब्रायडरीज उद्योग में 300 पदों के लिए इस दिन से होंगे कैंपस साक्षात्कार…

Ankita | Feb 1, 2024 at 10:24 am

HNN/ कालाअंब

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पायनियर एंब्रायडरीज उद्योग में 300 पद भरे जाएंगे। कंपनी प्रदेश के 6 रोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी। कंपनी के एचआर प्रबंधक केवल प्रकाश राणा ने बताया कि ट्रेनर, कॉप्स वाइंडिंग, पीओवाई व एफडीवाई ऑपरेटर, स्नातक और टेक्सटाइल डिप्लोमाधारक समेत ट्रेनीज सुपरवाइजर के पद भरे जाएंगे।

इन पदों के लिए आठवीं, दसवीं पास से लेकर स्नातक व डिप्लोमाधारक पात्र हैं। आवेदकों की आयु 18 से 40 साल और दो से तीन साल का न्यूनतम अनुभव होना अनिवार्य है। 11,250 से लेकर 15,000 रुपये तक अनुभव के आधार पर मासिक वेतन दिया जाएगा।

6 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय कार्यालय संगड़ाह, 9 को आनी, 21 जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर, 23 को उप रोजगार कार्यालय नादौन, 27 को जोगिंद्रनगर और 29 को बरोह में कैंपस इंटरव्यू होंगे। जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि युवा https://eemis.hp.nic.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841