लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालका-शिमला एनएच-5 पर मंडरा रहा खतरा, पहाड़ों में आई दरारें

PARUL | 17 अगस्त 2023 at 11:10 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में अभी तक भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे कालका-शिमला एनएच-5 पर बीते दिनों हुए भूस्खलन के कारण पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा कि एनएच-5 पर चक्कीमोड़ के पास पहाड़ी में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और पहाड़ी के खिसकने का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में इस पहाड़ी का टिके रहना मुश्किल हो रहा है। जिससे कि इस मार्ग को ठीक कर रही कंपनियों की चिंता बढ़ गई है।

बता दें कि एनएच पर दो जेसीबी हर समय खड़ी रहती है। जैसे ही एनएच पर भूस्खलन या किसी अन्य कारण से वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध होती है वैसे ही मशीनों द्वारा तुरंत ही मार्ग को बहाल कर दिया जाता है। पहाड़ों में आई दरारों के कारण एनएचएआई के लिए यहां पर लगातार काम करना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के मुताबिक, फोरलेन निर्माता कंपनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम द्वारा समय-समय पर एनएच-5 का जायजा लिया जा रहा है। जैसे ही यहां पर मौजूद टीमों को भूस्खलन होने का खतरा लगता है तो उसी समय यहां पर वाहनों कमी आवजाही को रोक दिया जाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]