HNN/ ऊना
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ल रहे है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से प्रदेश में आए दिन कई सड़क हादसे देखने को मिल रहे है। मामला जिला ऊना मुख्यालय के साथ लगते झलेड़ा का है, यहां कार व स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस घटना में स्कूटी सवार दंपत्ति जख्मी हुए हैं। घायलों का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने गाड़ी चालक अमनदीप वर्मा निवासी वार्ड नंबर 11 ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, गुरबक्श निवासी नंगड़ा अपनी पत्नी सरला देवी के साथ स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान झलेड़ा में स्कूटी की कार के साथ टक्कर हो गई। बता दें स्कूटी के आगे चल रही कार चालक ने अचानक ही कार को मोड़ दिया, जिस कारण यह हादसा पेश आया।
हादसे में स्कूटी सवार दंपत्ति घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में कोई सुधार ना देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





