HNN/ शिमला
हिमाचल कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस विधायकों पर पार्टी ज्वाइन करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। शिमला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वंय कांग्रेस विधायकों को पार्टी छोड़कर भाजपा में आने के लिए दबाव डाल रहे हैं। कांग्रेस विधायक अनिरूद्ध सिंह ने बीते दिनों मीडिया के सामने आकर इसका खुलासा खुद किया। यही नहीं कांग्रेस के कई अन्य विधायकों को भी भाजपा ज्वाइन करने के लिए प्रलोभन के साथ-साथ जांच एंजेसियों का डर दिखाया जा रहा है।
भाजपा के अपने सर्वे में हार रही जयराम सरकार
नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं और पार्टी ने जो सर्वे करवाया है, उनमें साफ है कि जयराम सरकार चुनावों में हार रही है। इसके चलते भाजपा के बड़े नेता और स्वंय मुंख्यमत्री कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए भारी दबाव बना रहे हैं। लेकिन कांग्रेस विधायक इससे डरने वाली नहीं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में यह स्ट्रैटजी अपना रखी है। कई राज्यों में मोदी सरकार ने विधायकों की खऱीद-फरोख्त, प्रलोभन और डर दिखाया है, लेकिन हिमाचल में ऐसा होने वाला नहीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जनता का पैसा भाजपा के चुनावी प्रचार पर बहा रही सरकार
कांग्रेस नेता ने कहा कि हिमाचल की स्थापना के 75 साल के कार्यक्रमों के नाम पर जयराम सरकार चुनावी रैलियां और कार्यक्रम कर रही हैं। प्रदेश में 60-70 करोड़ रुपए इन कार्यक्रमों पर खर्च किए जा रहे हैं। जनता के इस पैसे को उसके विकास पर खर्च करने की बजाए भाजपा अपनी चुनावी प्रचार में खर्च कर इसका दुरूपयोग कर रही है।
हंसराज का आचारण आपत्तिजनक, सरकार करे जांच
नरेश चौहान ने बीते दिनों विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के वायरल हुए ऑडियो पर कहा कि उनका आचारण संवैधानिक पद के अनुरूप नहीं है। एक प्रिंसिपल के साथ जिस तरह का दुर्व्यवहार किया गया और जिस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल हंसराज ने किया, वह निंदनीय है। उन्होंने कांग्रेस की ओर से मांग की है कि इसकी जांच की जाए। अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाए। यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी वे इस तरह का आचरण कर चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





