स्वास्थ्य, रोज़गार और शिक्षा के क्षेत्रों में ‘व्यवस्था पतन’ कर रही सुक्खू सरकार
नाहन।
हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की बात करने वाली कांग्रेस सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने तीखा हमला बोला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण केवल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का एक ही राग अलापते दिखाई देते हैं।
डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि तीन साल के कार्यकाल के बाद भी सरकार ने एक भी नई जन कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की है, बल्कि प्रदेश में ‘व्यवस्था परिवर्तन’ नहीं, बल्कि ‘व्यवस्था पतन’ हो रहा है।
स्वास्थ्य के अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र पर बोलते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि सरकार ने लाखों प्रदेशवासियों को लाभ देने वाली हिमकेयर योजना बंद कर दी है, लेकिन नई योजना नहीं ला पाई।
केंद्र की आयुष्मान योजना का लाभ भी हिमाचल के जनमानस को नहीं मिल रहा है, जिसके कारण मरीज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा के पटरी से उतरने की बात कहते हुए बताया कि कॉल करने पर एंबुलेंस 2-3 घंटे की देरी से पहुंच रही है।
डॉ. बिंदल ने युवाओं और बेरोजगारों के साथ हुए धोखे का जिक्र करते हुए कहा कि युवा पहली कैबिनेट में 1 लाख नौकरी और 5 लाख रोजगार मिलने की उम्मीद में थे, परंतु तीन साल बाद भी वे खाली हाथ हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं और गरीबों के लिए भी कोई नई योजना शुरू नहीं की है। यदि कोई योजना शुरू हुई है तो वह है संस्थानों को बंद करने की।
शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के फैसलों की आलोचना करते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि जिन स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं, भवन नहीं हैं या बच्चे कम हैं, उन्हें दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जा रहा है। सरकार इस प्रकार के निर्णय लेकर अपनी जिम्मेवारी और दायित्वों से भाग रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि वह दूसरों पर जिम्मेदारी डालने और अपनी कर्मों का ठीकरा फोड़ने का काम बंद करें और अपनी जिम्मेदारियां संभालें।
डॉ. बिंदल ने स्पष्ट शब्दों में जनता को बताने की मांग की कि यदि सरकार ने प्रदेश हित में कोई एक भी योजना शुरू की हो।इस अवसर पर प्रदेश एससी मोर्चा के अध्यक्ष मनीष चौहान, संजय पुंडीर, पार्षद विक्रम वर्मा और संजय चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





