HNN/मंडी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा सांसद कंगना रनौत पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कंगना के बयानों की अब कोई कद्र नहीं रही है और उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना को देश और प्रदेश के इतिहास को सही ढंग से जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर स्व. जवाहर लाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री नहीं होते तो आज हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में ही नहीं आता। कंगना को पहले अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री की तरफ देखना चाहिए और लोगों को यह बताना चाहिए कि वे प्रदेश के लिए क्या कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा विधायक पूर्ण चंद ठाकुर पर भी तीखा जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्ण चंद ठाकुर उनका ही चेला है और उसे राजनीति में वे ही लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि पूर्ण चंद को काम करने से कोई नहीं रोक रहा लेकिन उसे काम करना ही नहीं आता।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





