HNN/ मंडी
मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आते रामपुर में शराब से भरी दो पिकअप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई है। बड़ी बात यह है कि इस पिकअप में बीजेपी के झंडे लगाए हुए थे। ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी पर वोट के लिए शराब बांटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई लिहाजा इस मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आते रामपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दो पिकअप को रुकवाया। इस दौरान जब जाँच की गई तो उसमें बीजेपी के झंडे लटके हुए थे साथ में अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां लदी हुई थी। गाड़ियों में बीजेपी रामपुर के महामंत्री और उप प्रधान मौजूद थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौके पर पहुँच गए और उन्होंने बीजेपी पर वोट लेने के लिए शराब बांटने के आरोप लगाए। विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि इस तरह की ओछी राजनीति समाज में लोगों को शोभा नहीं देती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




