Featured News

HNN/कांगड़ा

कांगड़ा के फरेढ़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 75 मरीजों की जांच की गई। इसमें 32 मरीज कान रोग, 23 मरीज नाक रोग और 20 मरीज गला रोग से पीड़ित मिले। रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर और न्यू बाबा सीताराम यूथ क्लब फरेढ़ ने मिलकर यह शिविर आयोजित किया।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मनीष सरोच और उनकी टीम ने मरीजों की जांच की। इस दौरान मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई। यह शिविर रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था।

रोटेरियन हितेश शर्मा और न्यू बाबा सीताराम यूथ क्लब के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। यह स्वास्थ्य शिविर स्थानीय लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ। इससे उन्हें मुफ्त में स्वास्थ्य जांच और दवाइयां मिल सकीं।

Share On Whatsapp