लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कल से लाहौल के सिस्सू और कोकसर में बर्फ में मस्ती कर सकेंगे सैलानी

Ankita | Feb 29, 2024 at 3:35 pm

सिस्सू व कोकसर पंचायत में देवकारज का समापन

HNN/ लाहौल-स्पीति

सिस्सू और अटल टनल के नार्थ पोर्टल और कोकसर का क्षेत्र कल यानि 1 मार्च से सैलानियों की पर्यटन गतिविधियों के लिए फिर खोल दिया जाएगा।

बता दें सिस्सू व कोकसर पंचायत में देवकारज में किसी तरह का शोर शराबा न हो, इसके चलते दोनों पंचायतों ने दो साल से हालडा पर्व से पहले और पूणा पर्व के संपन्न होने तक पंचायत स्तर पर पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगाई है।

अब दोनों पंचायत में देवकारज का समापन हो गया है। पर्यटन गतिविधियों से जुड़े कारोबारियों, खासकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार कमाने का एक बार फिर मौका मिलेगा।

हालांकि, पिछले डेढ़ माह से लाहौल के पर्यटन स्थलों में सैलानियों के बिना सन्नाटा पसरा है लेकिन 1 मार्च से देशभर के पर्यटक बर्फ की चांदी से चमकी लाहौल की वादियों का आनंद उठा सकेंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841