लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कल से इस दिन तक बंद रहेगा एनएच-21…

Ankita | 22 अगस्त 2024 at 12:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बिंद्रावनी से पंडोह तक एनएच-21 सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण बंद रहेगा।

यह आदेश जारी करते हुए उपायुक्त मंडी एव अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने बताया कि एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की तरफ से प्रशासन को सूचित किया था कि बिंद्रावनी से लेकर पंडोह तक हाईवे पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है और लटकते पत्थरों के कारण सड़क यात्रियों के लिए यात्रा करने का जोखिम बढ़ गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऐसी परिस्थितियों में बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे से लटकते पत्थरों को हटाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एनएच-21 किरतपुर-मनाली को 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

इस दौरान एनएचएआई द्वारा बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हवा में लटके बोल्डरों व चट्टानों को हटाने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से हाईवे पर बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]