लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कल इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, लोगों से सहयोग की अपील

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Oct 10, 2021

HNN / धर्मशाला

सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के.वी. विद्युत सब-स्टेशन सिद्धपुर में आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण कल यानि सोमवार को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फतेहपुर, सिद्धपुर, सुक्कड़, होडल, घुरलूनाला, उपाहू, होटल क्लब मोहिन्द्र, सिद्धबाड़ी, बाग्नी, तपोवन, रंसा, बरवाला, झियोल, रक्कड़ बल्ला, हिमुडा कार्यालय रक्कड़, योल, योल बाजार, नरवाणा, लहेसर, बनोरड़ू, तंगरोटी, रमेढ़, सिद्धपुर, मोहली यूनिवर्सिटी, खनियारा, सोकनी-दा-कोट टिल्लू, पटोला, दाड़नू, चोहला, कण्डी, धलूं, रिन्ना, डिकटु, दाड़ी, हब्बड़, पासू, शीला, अप्पर दाड़ी, अप्पर बड़ोल, हाबड़, इन्दु्रनाग, बनगोटू, गमरू इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

   

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841