HNN/ नाहन
करियर अकादमी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाहन के परिसर में जन्माष्टमी के उपलक्ष पर मटकी व बांसुरी सजावट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई। रंग बिरंगी मटकियों व बांसुरी की शोभा देखती ही बनती थी।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत छठी कक्षा में वेदांश प्रथम व अनस दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा सातवीं व आठवीं कक्षा में तिशा प्रथम, शाम्भवी व आरुषि दूसरे तथा भव्या व पृद्धि तीसरे स्थान पर रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार के त्यौहारों का आयोजन छात्रों में नैतिक मूल्यों व पारस्परिक सदभाव व मैत्री जैसे गुणों को बढ़ावा देते हैं। विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष शिव शंकर राठी व निदेशक मनोज राठी ने सभी छात्रों और शिक्षण गणों को कृष्ण जन्माष्ठमी की शुभकामनाएं दी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





