नाहन
तकनीक के साथ शिक्षा की उड़ान, छात्रों को मिलेगा इंटरैक्टिव और गुणवत्ता युक्त लर्निंग अनुभव
करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर कक्षा में लगाए गए डिजिटल बोर्ड
जिला मुख्यालय नाहन स्थित करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने सिरमौर में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की है। स्कूल ने तकनीकी युग के साथ कदमताल करते हुए खुद को सिरमौर का पहला पूर्ण स्मार्ट स्कूल घोषित किया है, जहां हर कक्षा में अत्याधुनिक डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डिजिटल बोर्ड से बदलेगा पढ़ाने और सीखने का तरीका
डिजिटल बोर्ड पारंपरिक ब्लैकबोर्ड की तुलना में कहीं अधिक आकर्षक और इंटरैक्टिव हैं। इनसे छात्रों की सीखने में रुचि बढ़ती है, ग्रुप वर्क को बढ़ावा मिलता है और विभिन्न विषयों को ऑडियो-वीडियो, ग्राफ, मैप्स व चार्ट्स के माध्यम से बेहतर समझा और याद रखा जा सकता है। स्कूल प्रशासन के अनुसार, लेक्चर सेव करने की सुविधा से यदि कोई अध्यापक अवकाश पर हो तो भी छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी।
बैक का बोझ होगा कम, स्वास्थ्य पर पड़ेगा सकारात्मक असर
स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने बताया कि डिजिटल बोर्ड लगाने का एक मुख्य उद्देश्य छात्रों के भारी भरकम बैग के बोझ को कम करना है। उन्होंने कहा कि अधिक वजन वाले बैग बच्चों की पीठ और मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं, जिसे तकनीक की मदद से हल किया जा सकता है।
Extramarks App से पढ़ाई होगी और आसान
छात्रों को पढ़ाई के लिए Extramarks App के ज़रिए एनसीईआरटी समाधान, हल किए गए प्रश्न, सैंपल पेपर और अन्य स्टडी मटेरियल डिजिटल रूप में मिल रहा है, जिससे परीक्षा की तैयारी कहीं अधिक प्रभावी हो जाती है।
प्रबंधन का लक्ष्य: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी तक पहुंचे
स्कूल के चेयरमैन शिव शंकर राठी, निर्देशिका मधुलिका राठी और मनोज राठी ने कहा कि करियर अकादमी का उद्देश्य हर छात्र को बेहतर और आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल भविष्य में भी तकनीकी और शैक्षणिक गुणवत्ता के नए आयाम स्थापित करता रहेगा।
ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए आरक्षित सीटें, आवेदन 1 से 30 अप्रैल तक
करियर अकादमी स्कूल जरजा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अलाभित समूह के छात्रों के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 25% (30 में से 8 सीटें) आरक्षित रखी गई हैं। इच्छुक अभिभावक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच विद्यालय प्रबंधन से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





