लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर अकादमी टैलेंट सर्च (CATSE) के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया

हिमाचलनाउ डेस्क | 8 फ़रवरी 2025 at 5:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

करियर अकादमी स्कूल, नाहन में पुरस्कार व छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित

नाहन, 8 फरवरी 2025 – करियर अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम (CATSE) लेवल 2 के प्रतिभाशाली छात्रों को करियर अकादमी स्कूल, नाहन में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन शिव शंकर राठी, मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन राजीव ठाकुर, सीनियर एडवोकेट सुशील कुमार अत्री, विशेष अतिथि डॉक्टर सबलोक और राकेश थापा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पहाड़ी गीतों पर नाटी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।

CATSE परीक्षा: प्रतिभा को निखारने की पहल
करियर अकादमी ने छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए सिरमौर के निजी और सरकारी स्कूलों में CATSE परीक्षा आयोजित की। यह परीक्षा निशुल्क थी, जिसमें आठवीं, दसवीं और बारहवीं (विज्ञान वर्ग) के छात्रों ने भाग लिया।

विजेता छात्रों को पुरस्कार व छात्रवृत्ति
8 फरवरी 2025 को आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। विभिन्न वर्गों में शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार, छात्रवृत्ति और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

पुरस्कार व छात्रवृत्ति का वितरण
प्रथम स्थान: टेबलेट, 50% छात्रवृत्ति (कोचिंग फीस), प्रमाणपत्र

द्वितीय स्थान: स्मार्टफोन, 40% छात्रवृत्ति (कोचिंग फीस), प्रमाणपत्र

तृतीय स्थान: स्मार्टवॉच, 30% छात्रवृत्ति (कोचिंग फीस), प्रमाणपत्र

चतुर्थ व पंचम स्थान: 20% छात्रवृत्ति (कोचिंग फीस), प्रमाणपत्र

विजेता छात्रों की सूची
आठवीं कक्षा
प्रथम स्थान: भाविका संधू
द्वितीय स्थान: अवंतिका ठाकुर
तृतीय स्थान: मृदुल ठाकुर
चतुर्थ स्थान: काव्यांश
पंचम स्थान: अंशु
दसवीं कक्षा
प्रथम स्थान: राधिका
द्वितीय स्थान: सानवी अरोड़ा
तृतीय स्थान: अरुण चौहान
चतुर्थ स्थान: अनुराग ठाकुर
पंचम स्थान: छारवी कक्कड़
बारहवीं (विज्ञान वर्ग)
प्रथम स्थान: अभ्युदय बंसल
द्वितीय स्थान: यशवर्धन सोलंकी
तृतीय स्थान: आंचल
चतुर्थ स्थान: अभिनव
पंचम स्थान: तम्मना
पूर्व छात्रों का सम्मान
इस अवसर पर स्कूल के पूर्व छात्र अमीषा ठाकुर, डॉ. आरुषि भारद्वाज और अभिषेक कोलिस को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों का संदेश
मुख्य अतिथि राजीव ठाकुर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि करियर अकादमी स्कूल ने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर दूर-दराज के क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को आगे लाने का प्रशंसनीय कार्य किया है।

सीनियर एडवोकेट सुशील कुमार अत्री ने बच्चों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि करियर अकादमी द्वारा टैलेंट सर्च प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने का सराहनीय प्रयास किया गया है।

स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के कौशल और प्रतिभा को उजागर करने के लिए महत्वपूर्ण है।

विशेष अतिथि डॉ. सबलोक, राकेश थापा और शिव शंकर राठी ने भी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

करियर अकादमी स्कूल की निदेशक श्रीमती मधुलिका राठी ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें