HNN / हमीरपुर
हमीरपुर में आए दिन लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला जारी है। बता दे कि इन दिनों बाजारों में त्योहार सीजन के चलते लोग भारी मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। बता दें कि जिला मुख्यालय में करवा चौथ के लिए खरीदारी करने बाजार गई एक महिला का पर्स अचानक बाजार से गायब हो गया। पर्स चोरी होने पर महिला ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक मनिहारी की दुकान में खरीदारी को गई। दुकान में भीड़ ज्यादा थी। वह दुकान में बैठ गई और उसके साथ दो प्रवासी महिलाएं भी थी जो बाद में वहां से गायब हो गई। महिला ने बताया कि उसके पर्स में 15000 रुपए नकद राशि थी और राशन कार्ड भी था।
वहीं पुलिस ने जब दुकानदार से सीसीटीवी फुटेज की मांग की तो दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में सीसीटीवी फुटेज नहीं है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि इससे पहले भी दो महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में कैश चोरी करते पकड़ा गया था।