लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कभी देखी है ऐसी सड़क, बीचोंबीच बह रहा पानी, वाहन चलाते छूट जाएंगे पसीने

Ankita | 23 अगस्त 2024 at 10:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कों का हाल बेहाल, ग्रामीणों ने आंदोलन को चेताया

HNN/ नाहन

सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व देने वाले औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सड़कों का हाल बेहाल है। औद्योगिक इकाइयों को आपस में जोड़ने वाली इन सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। कई सड़कें ऐसी हैं, जिनकी हालत बेहद खस्ता हो चली है। इससे न केवल उद्योगों तक कच्चा और यहां से तैयार माल बाहर पहुंचाना मुश्किल हो गया है, बल्कि ये रास्ते अब पैदल चलने लायक भी नहीं बचे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यहां बात हो रही है नाहन-कालाअंब एनएच-07 पर स्थित काली मंदिर से मैन थापल और जाटांवाला गांवों को जोड़ने वाली सड़क की। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि किस तरह वाहन हिचकौले खाते हुए गुजर रहे हैं। दो किलोमीटर लंबी इस सड़क से डेढ़ दर्जन इकाइयां जुड़ी हैं। कई गांव के लिए भी ये सड़क संपर्क मार्ग के तौर पर इस्तेमाल हो रही है। लेकिन इस मार्ग को देखकर नहीं लगता कि अरसे से इसकी मरम्मत हो पाई है।

सड़क पर बेशुमार गड्ढों का आलम है। बीचोंबीच बह रहे पानी ने इसकी हालत और बिगाड़ दी है। बताया जा रहा है कि सड़क के लिए 2.88 करोड़ का टेंडर पास है, लेकिन एक साल से इस कार्य की सुध नहीं ली गई है। लिहाजा, लोगों के साथ-साथ उद्यमी भी परेशान हैं। शुक्रवार को कालाअंब पंचायत के जाटांवाला और मैन थापल गांव के दर्जनों लोगों ने मीडिया के समक्ष इस सड़क की पोल खोली। साथ ही कहा कि यदि जल्द ही सड़क को दुरूस्त नहीं किया गया तो लोग सड़कों पर लगातार आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।

Have-you-ever-seen-such-a-r.jpg

क्षेत्रवासी रंगलाल, विक्रम सिंह, अभिषेक, ऋषिपाल, अंकित, चमनलाल, राजपाल, फकीर चंद, नवीन वालिया, संजय यादव, शहजाद, सुनील, प्रेमचंद, विशाल आदि लोगों ने बताया कि ये सड़क अब पैदल चलने लायक भी नहीं बची है। रोजाना दो पहिया वाहन चालक यहां हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस सड़क पर वाहन खटारा बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क की हालत सुधारी जाए, अन्यथा लोग आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री इसी जिले से संबंध रखते हैं, फिर भी औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की हालत नहीं सुधारी जा रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]