HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
युवा सेवा एवं खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा अंडर 18 खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ 2021 का आयोजन 5 से 14 फरवरी तक हरियाणा में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए युवा सेवा एवं खेल विभाग के निदेशक गोपाल चंद ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के लिए कल ट्रायल की अंतिम तिथि हैं। उन्होंने बताया कि कबड्डी व वाॅलीबाल हेतू लड़कों के लिए ट्रायल आज हो रहे है जबकि हैंडबाल व फुटबाॅल हेतू लड़कियों के लिए ट्रायल 22 दिसंबर को आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि इन स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ी का जन्म 1 जनवरी, 2003 को या उसके बाद का होना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाईड एवं खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापित फोटोकाॅपी व दो पासपोर्ट फोटो सहित प्रातः 7 बजे इंदिरा स्टेडियम ऊना में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन खिलाडियों का पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन रहा है वह भी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





