HNN/ सोलन
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरुक कर रहा है। बता दें कि शनिवार को 23 और नए डेंगू के मामले सामने आए हैं। इनमें बद्दी में 12 और नालागढ़ में 11 नए मामले सामने आए।
उधर एसएमओ डाक्टर अनिल ने बताया कि अस्पताल में रोज बुखार के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते ज्यादातर इनमें डेंगू के रोगी पाए जा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
क्यों फैलता है डेंगू का मच्छर
डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है। बरसात के मौसम में लोग घरों की छतों पर कई तरह का सामान छोड़ देते हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा होता रहता है। इसी में पैदा होने वाला मच्छर बीमारी का कारण बनता है। स्वास्थ्य विभाग हर साल लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी छेड़ता है, लेकिन लोग लापरवाही के कारण बीमारी की चपेट में आते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group