बुद्धिस्ट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई देशों से हो रहा एमओयू साइन
HNN / कुल्लू
हिमाचल प्रदेश ऑल वेदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन की ओर अग्रसर हो रहा हैं। वहीं बुद्धिस्ट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयास जारी है और कई अन्य देशों के साथ एमओयू साइन शीघ्र हो रहे हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने कही। उन्होंने खुलासा किया कि हिमाचल में बुद्धिस्ट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई देशों के साथ एमओयू (सहमति का समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रो. बंसल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सभी तरह के मौसम के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। कहा कि प्रदेश में हर तरह के पर्यटन की अपार संभावनाएं है। हिमाचल का केंद्रीय विश्व विद्यालय व प्रदेश पर्यटन विभाग मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। प्रदेश में किस तरह के पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है, हमें इस पर फोकस करने की जरूरत है।
इसके लिए बेहतर सड़कों व स्टार स्तर के होटलों के निर्माण की आवश्यकता है। प्रदेश में अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का होटल नहीं है। राज्य में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने व बड़े स्तर के होटल बनने से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सर्किट टूरिज्म से जोड़ने के भी प्रयास हो रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





