HNN / संगड़ाह
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी की नेहा चौहान अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की एमडी की परीक्षा में 158वें रैंक पर चयनित हुई। गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएमएस कर चुकी नेहा की प्रारंभिक शिक्षा संगड़ाह व बोरली गांव के सरकारी विद्यालयों व दून वैली पब्लिक स्कूल पांवटा मे संपन्न हुई।
उनके पिता हरिजन चौहान लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत है, जबकि माता इंदिरा चौहान जमा दो विद्यालय लुधियाना में बतौर शिक्षिका कार्यरत है। गौरतलब है कि गत वर्ष नेहा के एक भाई का जहां इसरो के लिए बतौर साइंटिस्ट सिलेक्शन हो चुका है, वहीं दूसरे भाई लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841